Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कार्बन स्मार्ट चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 तकनीकी समिति ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुधवार को अपनी टीम में परिवर्तन की इजाजत दे दी। इसके तहत लक्ष्मी रतन शुक्ला के स्थान पर देबब्रत दास को टीम में जगह दी जा सकती है।
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 तकनीकी समिति के बयान के मुताबिक शुक्ला भारत में ही बना रहेंगे और दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सकेंगे। वह पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण इस आयोजन से अलग होना चाह रहे थे।
इसके बाद 26 साल के बल्लेबाज दास को टीम में जगह मिल गई है। नाइट राइडर्स मौजूदा आईपीएल चैम्पियन की हैसियत से पहली बार चैम्पियंस लीग में हिस्सा लेगा। उसका पहला मैच 13 अक्टूबर को सेंचुरियन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ है। डेयरडेविल्स भी आईपीएल की टीम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं