विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2013

चैम्पियंस लीग : बारिश ने सनराइजर्स की उम्मीदों पर पानी फेरा

अहमदाबाद: चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में ग्रुप-ए के ब्रिस्बेन हीट और सनराजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के दो-दो अंक बांटने पड़े। हीट के लिए यह मैच टूर्नामेंट में आगे के सफर के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं था, लेकिन सनराइजर्स के लिए जीत के बाद टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने की संभावना जरूर बनी रहती। लेकिन बारिश ने सनराइजर्स की इस संभावना को समाप्त करते हुए टूर्नामेंट में उसका सफर भी रोक दिया।

ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल के लिए अब ग्रुप-ए में त्रिनिदाद एवं टोबैगो तथा टाइटंस के बीच प्रतिस्पर्धा है।

टाइटंस अपने सभी चार मैच खेल चुकी है तथा उसके त्रिनिदाद के बराबर ही आठ अंक है, इसलिए टाइटंस का सेमीफाइनल में पहुंचना अब त्रिनिदाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

त्रिनिदाद यदि ग्रुप चरण का अपना आखिरी मैच जीत जाती है, तो वह सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश कर जाएगी। वहीं हारने की स्थिति में भी त्रिनिदाद पूरी कोशिश करेगी कि वह बड़े अंतर से न हारे, ताकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियंस लीग, बारिश, हैदराबाद सनराइजर्स, ब्रिसेबन हीट, Champians League, Hyderabad Sunrisers, Brisbane Heat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com