विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

अश्विन की फिरकी से चकराया स्टीव स्मिथ का माथा, क्रीज पर आते ही लौटना पड़ा पवेलियन, देखें Video

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम में खेले जा रहे सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है.

अश्विन की फिरकी से चकराया स्टीव स्मिथ का माथा, क्रीज पर आते ही लौटना पड़ा पवेलियन, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम में खेले जा रहे सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है और टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टिव स्मिथ (Steve Smith) बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए हैं. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उन्हें अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज़ का एक टेस्ट हार चुका है और दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम की शुरूआत खराब रही है. इस मैच में भी अगर टीम इंडिया को जीत मिलती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की राह और आसान हो जाएगी. फिलहाल मैच में ऑस्ट्रेलिया खराब हालत में नज़र आ रही है. यहां से कंगारू टीम का एक भी विकेट और गिरता है तो काफी मुश्किल खड़ी हो सकती है.

इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया .बता दें कि अश्विन ने लाबुशाने और स्मिथ को एक ही ओवर में आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया था वहीं, वॉर्नर को शमी ने आउट करने में सफलता पाई थी. इससे पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा गया और श्रेयस अय्यर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में मैट रेंशॉ को बाहर रखा गया है तो ट्रेविड हेड की वापसी हुई है. इसके अलावा स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन आज अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

भारतीय इलेवन:  रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पाकिस्तान के इमरान खान को भी पछाड़ा- Video

IND vs AUS: "अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बनो", इस दिग्गज ने चेतेश्वर पुजारा से कहा

IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com