विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

संगकारा ने बाहर रहने का फैसला खुद किया था : व्हाइट

डेक्कन चार्जर्स की अगुवाई करने वाले हरफनमौला कैमरन व्हाइट ने कहा है कि नियमित कप्तान कुमार संगकारा का अंतिम एकादश से खुद को बाहर करके उन्हें कप्तानी सौपने का फैसला उनके निस्वार्थ भाव का परिचायक है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में डेक्कन चार्जर्स की अगुवाई करने वाले हरफनमौला कैमरन व्हाइट ने कहा है कि नियमित कप्तान कुमार संगकारा का अंतिम एकादश से खुद को बाहर करके उन्हें कप्तानी सौपने का फैसला उनके निस्वार्थ भाव का परिचायक है।

व्हाइट ने मैच के बाद कहा, ‘‘कोच डेरेन लीमैन और कुमार बात कर रहे थे कि इस विकेट पर सर्वश्रेष्ठ टीम क्या होगी। कुमार ने निस्वार्थ होकर खुद को बाहर करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम ही होता है कि एक नियमित कप्तान खुद बाहर बैठने का फैसला ले। व्हाइट ने कहा कि चार्जर्स को मुंबई ने हर विभाग में उन्नीस साबित किया।

पांच विकेट से मिली हार के बाद उन्होंने कहा, ‘‘कुमार शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन डेरेन और कुमार ने यह फैसला किया था। कप्तान बदलने की घटना बहुत कम देखने को मिलती है। दुर्भाग्य की बात यह है कि हम यह मैच भी नहीं जीत सके।’’ उन्होंने कहा कि वानखेड़े की यह विकेट टी-20 के लायक नहीं थी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि दोनों टीमों ने आखिर इसी विकेट पर खेला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cameron White On Kumar Sangakkara, Deccan Chargers, कैमरन व्हाइट, कुमार संगकारा, डेक्कन चार्जर्स, IPL-5, IPL 2012, आईपीएल-5, आईपीएल 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com