विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2014

केर्न्‍स ने कहा, टेस्ट शृंखला के लिए तेज पिचें तैयार करे न्यूजीलैंड

वेलिंगटन:

पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केर्न्‍स को लगता है कि न्यूजीलैंड को दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखते हुए आगामी दो टेस्ट मैचों की शृंखला में तेज पिच बनानी चाहिए।

उन्होंने न्यूजीलैंड बोर्ड द्वारा आईसीसी की विवादास्पद योजना पर बीसीसीआई को दिए सहयोग देने की पेशकश का समर्थन किया।

यहां एक खेल वेबसाइट में अपने कालम में केर्न्‍स ने कहा कि न्यूजीलैंड ने हाल में समाप्त होने वाली पांच मैचों की वन-डे शृंखला में भारत को 4-0 से शिकस्त देकर सभी को चकित कर दिया है।

केर्न्‍स ने 'स्टफ डाट को डाट एनजेड' में अपने लिखे अपने कालम में कहा, 'दुनिया की नंबर एक रैंकिंग टीम के खिलाफ 4-0 के परिणाम की भविष्यवाणी करने वाले को कुछ लोग पागल घोषित कर देते।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यह हासिल कर लिया है, उन्होंने मुझे दिखा दिया कि मैं जो उनकी काबिलियत के बारे में सोचता था, वह सही था। पहले टीम की प्रतिभा के हिसाब से परिणाम नहीं मिल रहे थे।'

उन्होंने कहा, 'यह टीम शानदार तरीके से सीख रही है और प्रदर्शन कर रही है।'

केर्न्‍स ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम वनडे शृंखला की सकारात्मक चीजों का फायदा दो टेस्ट मैचों की शृंखला में भी उठा सकती है जो 6 फरवरी से आकलैंड में शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, 'अब हमारी निगाहें दो टेस्ट मैचों पर लगी हैं। खिलाड़ियों ने वनडे शृंखला में जज्बा और साहस दिखाया है। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिये यह तेज पिचों पर भी विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन करने और यह दिखाने का मौका है कि वे किस तरह के खिलाड़ी हैं।'

केर्न्‍स ने कहा, 'यह 2002-03 की तरह पिच बनाने के बारे में नहीं है, जो सीमा पर काफी हरी थी। लेकिन उन्हें भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में डालना चाहिए और अपनी टीम को फायदा देना चाहिए।'

हालांकि केर्न्‍स ने सतर्क होने की बात कही क्योंकि तेज पिच भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी पसंदीदा होगी जिसकी अगुवाई जहीर खान करेंगे।

उन्होंने कहा, 'जहीर खान शानदार गेंदबाज है और तेज पिचों पर उनका प्रदर्शन शानदार होगा, ऐसा ही मोहम्मद शमी के साथ होगा। मुझे लगता है कि अगर राष्ट्रीय संस्था चाहे तो यह दिलचस्प टेस्ट शृंखला हो सकती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केर्न्‍स, भारत का न्यूजलैंड दौरा, टेस्ट मैच, Chris Cairns, Test Matches, Indian Team In New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com