Brian Lara: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर प्रशंसा की है. टेस्ट क्रिकेट में 400 रन और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज लारा ने कहा कि भारत की मौजूदा तेज गेंदबाजी (Indian Team's Fast Bowling) को देखकर उन्हें अतीत के कैरेबियाई तेज आक्रमण की याद आती है. गौरतलब है कि भारत के जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2018 में टेस्ट मैचों में 142 विकेट लिए. यह पूछने पर कि इस भारतीय टीम में क्या खास है , लारा ने कहा,‘भारत का तेज आक्रमण. मैंने वेस्टइंडीज में देखा. बुमराह, शमी, यादव और भुवनेश्वर सभी बेहतरीन तेज गेंदबाज है.'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यूं मनाया Karwa Chauth
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज रहे लारा (Brian Lara) ने कहा,‘ये मुझे अस्सी और नब्बे के दशक की वेस्टइंडीज टीम की याद दिलाते हैं. टीम की क्षमता का आकलन करने के लिये रिजर्व बेंच की ताकत को आंकना जरूरी है. इसके मायने है कि आपके पास उम्दा आक्रमण है.'
यहां ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज' के लांच के लिये आए लारा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,‘वह (विराट) शानदार कप्तान है. अपने प्रदर्शन के जरिये वह मोर्चे से अगुवाई करता है. खेल के सभी पहलुओं में और मैदान से बाहर भी. महेंद्र सिंह धोनी ने नींव रखी और अब कोहली अलग तरीके से टीम को आगे ले जा रहा है.'रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन का भी ब्रायन लारा ने खास उल्लेख किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित हर फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वे बेहद सफल रहे हैं. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी सफल न हो सकें. उनमें खेलने का जुनून है और वे टेस्ट क्रिकेट में भी इसे साबित करना चाहते हैं.' (इनपुट: भाषा)
वीडियो: सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद पद के नामांकन दाखिल किया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं