Brian Lara on Team India Opening Pair: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा भारतीय क्रिकेट विराट कोहली को हाल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए टी20 विश्व कप में उनके जगह के लिए वकालत करने के बाद फिलहाल खबरों में हैं और इसी बीच लारा ने आईपीएल 2024 के ठीक बाद शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बातचीत करते हुए भारतीय ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अपनी पसंद को बताया, जिसके बाद से क्रिकेट पंडितों का भी समीकरण बिगड़ता हुआ दिखाई देना लगा है.
टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग जोड़ी को लेकर लारा ने कहा
लारा (Brian Lara on Virat Kohli and Rohit Sharma) ने कहा कि टी20 विश्व कप में कोहली और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करना एक आकर्षक विकल्प हो सकता है, लेकिन उन्होंने इस स्थान के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ एक युवा को आजमाने की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित और विराट (Brian Lara on Team India Opening Pair for T20 WC 2024) का वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए में सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना भारत के लिए बहुत अच्छा रहेगा.
मैं हालांकि मानता हूं कि पारी की शुरूआत में आपके कोई युवा खिलाड़ी होना चाहिये और इन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के पास मध्यक्रम में पारी को संवारने की जिम्मेदारी होनी चाहिये.'' लारा ने कहा, ‘‘ये अनुभवी खिलाड़ी अगर जल्दी आउट हो जाते है तो इससे टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए मैं रोहित और विराट में से एक को शीर्ष क्रम और दूसरे को तीसरे क्रम पर इस्तेमाल करुंगा.''
यशस्वी जायसवाल को लेकर लारा ने कहा
खराब लय में चल रहे यशस्वी जायसवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन होना है और हो सकता हे कि इस खिलाड़ी के दिमाग मे यह बात चल रही हो. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार लय में रहे जायसवाल आईपीएल में चार मैचों में 9.75 की औसत से 39 रन ही बना पाये हैं. इस 54 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस साल की शुरुआत में उसने टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि वह (चयन को लेकर) कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं. इसका असर बल्लेबाजी में दिख रहा है उसके पास निश्चित रूप से क्षमता है लेकिन वह शॉट खेलने में जल्दबाजी कर रहा है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं