मेलबर्न:
भारत में क्रिकेट से इतर भी बेहद लोकप्रिय तेज गेंदबाज ब्रेट ली अब वहां ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन को बढ़ावा देंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार ली को ऑस्ट्रेलिया पर्यटन ने अपने एक कार्यक्रम के तहत ‘फ्रेंड ऑफ आस्ट्रेलिया’ चुना है।
इसके तहत वह 70 से अधिक भारतीय ट्रेवल एजेंटो को आज रात मेलबर्न क्रिकेट मैदान घुमाएंगे। ये सारे एजेंट यहां छह दिवसीय इंडिया मेगा फैमिली एंड वर्कशाप में भाग लेने आए हैं। वे सिडनी, गोल्ड गोस्ट, पर्थ का भी दौरा करेंगे ।
ऑस्ट्रेलिया पर्यटन की नजरें भारतीय बाजार पर हैं, जो दो अरब डॉलर से भी अधिक का है। ऑस्ट्रेलिया पर्यटन को दशक के आखिर तक सालाना भारत से तीन लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
भारत को अपना दूसरा घर मानने वाले ली ने कहा कि वह 60 से भी ज्यादा बार भारत जा चुके हैं और अब भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए प्रेरित करेंगे।
इसके तहत वह 70 से अधिक भारतीय ट्रेवल एजेंटो को आज रात मेलबर्न क्रिकेट मैदान घुमाएंगे। ये सारे एजेंट यहां छह दिवसीय इंडिया मेगा फैमिली एंड वर्कशाप में भाग लेने आए हैं। वे सिडनी, गोल्ड गोस्ट, पर्थ का भी दौरा करेंगे ।
ऑस्ट्रेलिया पर्यटन की नजरें भारतीय बाजार पर हैं, जो दो अरब डॉलर से भी अधिक का है। ऑस्ट्रेलिया पर्यटन को दशक के आखिर तक सालाना भारत से तीन लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
भारत को अपना दूसरा घर मानने वाले ली ने कहा कि वह 60 से भी ज्यादा बार भारत जा चुके हैं और अब भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए प्रेरित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं