Mayank Yadav bowls the fastest delivery of IPL 2024: आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने कमाल कर दिया है. 22 साल के गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंककर धमाका कर दिया. मयंक ने 156 kmph की ऱफ्तार के साथ गेंद फेंककर इतिहास रच दिया. मयंक आईपीएल के इतिहास में 155+ की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ उमरान मलिक ने किया था. बता दें कि आईपीएल 2024 के 11वें मैच में अपना पहला ही आईपीएल मैच खेल रहे मयंक ने खलबली मचा दी.
मयंक यादव की खतरनाक गेंद को देखकर पूर्व दिग्गज ब्रेट ली ने रिएक्ट किया है जिसने सनसनी मचा दी है. मयंक की गेंदबाजी को देखकर ब्रेट ली ने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "भारत को अपना सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है मयंक यादव .. Raw pace बहुत प्रभावशाली."
India has just found its fastest bowler.
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) March 30, 2024
Mayank Yadav! 🇮🇳
Raw pace 👏🏻
Very impressive @IPL @JioCinema @BCCI
सिर्फ ब्रेट ली ही नहीं बल्कि केविन पीटरसन ने भी मयंक की गेंदबाजी को लेकर रिएक्ट किया. पीटरसन ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ""मयंक यादव की गेंदबाज़ी 155kph, इयान विशप काफी खुश होंगे. ... एक और तेज़ तेज़ तेज़ तेज़ गेंदबाज़!!!!"
Mayank Yadav bowling 155kph!!!!! @irbishi will be happy! A fast fast fast fast fast bowler!!!!!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 30, 2024
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
बता दें कि मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और 27 रन देकर 3 विकेट लिए. लखनऊ की जीत में मयंक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टैट के नाम है. शॉन टैट ने आईपीएल में 157.71 की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.
IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज (Fastest ball by Bowlers in IPL )
शॉन टैट - 157.71 किमी/घंटा
लॉकी फर्ग्यूसन - 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 157 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 156.22 किमी/घंटा
मयंक यादव - 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 155.7 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 155.1 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 154.8 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 154.7 किमी/घंटा
डेल स्टेन - 154.4 किमी/घंटा
कगिसो रबाडा - 154.23 किमी/घंटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं