
ब्रैंडन मैकुलम को न्यूजीलैंड के सफल कप्तानों में शुमार किया जाता है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-क्रिकेट को करनी पड़ सकती है टी20 लीग से प्रतिस्पर्धा
धन संकट की स्थिति में खिलाड़ी ऐसे टूर्नामेंटों को तरजीह देंगे
इंग्लैंड के सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं माइक ब्रेयरली
उन्होंने कहा, 'यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा है केवल टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि वनडे और टी20 के लिए भी.' समिति में शामिल न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट के लिए एक और चेतावनी है. उन्होंने कहा, 'मैं टी20 लीग को किसी भी तरह से बड़ा खतरा नहीं मानता लेकिन टेस्ट क्रिकेट भी महत्वपूर्ण है और वह कैसा बना रहे यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है.' ब्रेडन मैकुलम ने 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. उनकी छवि आक्रामक बल्लेबाज के रूप में थी. न्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर की हैसियत से भी वे खेले. दूसरी ओर माइक ब्रेयरली ने इंग्लैंड के लिए 39 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. उन्हें असाधारण कप्तान के तौर पर याद किया जाता है. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं