विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

कोपा कप : ब्राज़ील को डबल झटका, मैच भी हारे और नेमार को मिला रेड कार्ड

कोपा कप : ब्राज़ील को डबल झटका, मैच भी हारे और नेमार को मिला रेड कार्ड
रेफरी से बहस करते नेमार
कोपा अमेरिका कप में आज कोलंबिया ने ब्राज़ील को 1-0 से हरा दिया। मैच के पहले हाफ में कोलंबिया के हेज़ल मरियो ने ब्राज़ील के डिफेंस में चूक का फायदा उठाया और गोलकर टीम को बढ़त दिला दी।

ऐसा नहीं कि ब्राजील को मैच में मौके नहीं मिले, खासकर ब्राज़ील के स्टार स्ट्राइकर नेमार को मैच के दौरान कई मौके मिले, लेकिन वह उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाए। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में काफी उलझते रहे। मैच के बाद मामला और गरमा गया, जब कोलंबिया के डिफेंडर ने नेमार को धक्का मारा।

रीप्ले में हालांकि पता चला कि नेमार ने पहले कोलंबिया के खिलाड़ी को सिर से मारने की कोशिश की थी। इस बात को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी  आपस में उलझ गए। रेफरी ने नेमार और कोलंबिया के डिफेंडर बाका को रेड कार्ड दिखाया, लेकिन हार के बाद नेमार ने जिस तरह बर्ताव किया, उससे अब लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं। पूर्व कप्तान डूंगा के कोच रहते ये ब्राज़ील की पहली हार है। इस हार के साथ ही पिछले वर्ल्ड की हार के बाद लगातार 11 मैच जीतने का ब्राज़ील का सिलसिला भी टूट गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोपा अमेरिका कप, नेमार, ब्राजील बनाम कोलंबिया, Brazil Vs Colombia, Copa America 2015, Nemar