यह ख़बर 11 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ब्रावो ने वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन का जिम्मा लिया

खास बातें

  • वेस्टइंडीज की एक-दिवसीय टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने त्रिकोणीय एक-दिवसीय क्रिकेट शृंखला से अपनी टीम के बाहर होने की जिम्मेदारी ली और स्वीकार किया कि वह अभी अपनी नई भूमिका से पूरी तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं जिसका प्रभाव टूर्नामेंट के टीम के प्रद
पोर्ट आफ स्पेन:

वेस्टइंडीज की एक-दिवसीय टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने त्रिकोणीय एक-दिवसीय क्रिकेट शृंखला से अपनी टीम के बाहर होने की जिम्मेदारी ली और स्वीकार किया कि वह अभी अपनी नई भूमिका से पूरी तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं जिसका प्रभाव टूर्नामेंट के टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला।

भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्वति से 81 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई और वेस्टइंडीज को बाहर किया। ब्रावो ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह (कप्तानी) बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और टीम का प्रदर्शन कप्तानी को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई टीम की सफलता देखना चाहता है और मैंने टीम में जीत का जज्बा भरने के लिये हमेशा अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। चाहे चोट हो या धीमी ओवर गति का मामला मुझे कप्तान रहते हुए कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है। यह मेरे लिये नयी भूमिका है और मुझे इससे सामंजस्य बिठाकर जल्द से जल्द सुधार करना होगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ब्रावो ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रत्येक मैच के साथ उनका प्रदर्शन बेहतर रहा और जल्द ही वेस्टइंडीज अधिक से अधिक मैच जीतना शुरू कर देगा। ‘‘हम सीनियर खिलाड़ियों की मदद से ऐसा करेंगे।’’