विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

दूसरे टी20 में बारिश के बाद खेलने को लेकर धोनी और ब्रैथवेट की थी अलग-अलग राय

दूसरे टी20 में बारिश के बाद खेलने को लेकर धोनी और ब्रैथवेट की थी अलग-अलग राय
लॉडरहिल (अमेरिका): भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क के मैदान की स्थिति को देखने के बाद अलग-अलग राय थी, जो आउटफील्ड गीला होने के कारण रद्द हो गया था.

वेस्टइंडीज को 143 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने दो ओवर में बिना विकेट गंवाए 15 रन बना लिए थे, लेकिन तभी 15 मिनट तक हुई तेज बारिश से मैदान के कुछ हिस्से में काफी कीचड़ हो गई, जिसमें मैदान के पवेलियन छोर की ओर का गेंदबाजों का रन-अप भी शामिल था, जिसके कारण अधिकारियों को मैच रद्द करना पड़ा.

ब्रैथवेट ने कहा, 'इसमें दो-तीन चीजें चिंता का विषय थीं. पवेलियन की ओर देखते हुए, उस छोर का रन-अप और प्रायोजकों (मैदान पर पेंट किए गए विज्ञापन) के पास शायद मिड ऑन और फिर पश्चिमी छोर की ओर एक छोटा पैच (कीचड़ का) था.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरी राय में इस पर खेलना असुरक्षित था और अगर रन-अप अच्छा भी था तो अगर एक खिलाड़ी उस आउटफील्ड पर गेंद हिट करता और कोई उसके पीछे दौड़ता और वह गिर जाता तो यह उस खिलाड़ी के करियर का अंत हो सकता था.' ब्रैथवेट ने कहा, 'इसलिए हम ऐसे मैदान पर नहीं खेलना चाहेंगे, हम हर किसी के करियर के लिए जहां तक संभव हो, सुविधाएं और परिस्थितियां सुरक्षित चाहते थे.'

हालांकि धोनी ने कहा कि वह अपने करियर के दौरान इससे भी खराब हालात में खेले हैं और उन्होंने इंग्लैंड के 2011 के दौरे का उदाहरण दिया. धोनी ने कहा, 'अंपायर ने हमसे कहा, कि यहां उपयुक्त उपकरण मौजूद नहीं है और मैदान के हालात काफी खराब थे इसलिए हालात में कोई सुधार नहीं हो पाएगा तो हम मैच नहीं खेल सकते थे.'

उन्होंने कहा, 'मैच अधिकारियों को इस पर फैसला करना था. जहां तक मेरा संबंध है, मैं करीब 10 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका हूं और सच कहूं तो मैं काफी खराब हालात में भी खेला हूं.'

धोनी ने कहा, 'अगर मैं याद करूं तो हमने 2011 में इंग्लैंड में पूरी वनडे सीरीज लगभग बारिश में ही खेली थी. लेकिन हालात के बारे में फैसला अंतत: अंपायरों को ही करना होता है, वे फैसला करते हैं और आप खेलते हो, हम खेलते हैं. अगर वे कहते हैं कि यह मैदान खेलने के लिए सही नहीं है तो यह खेलने के लिए सही नहीं होता.'

उन्होंने कहा, 'मैं और ब्रावो जहां खड़े थे, उस छोर पर पैच था लेकिन यह गेंदबाजों के रन-अप से काफी दूर था. उनकी टीम में कोई शोएब अख्तर तो नहीं था, इसलिये मुझे नहीं लगता कि यह बड़ी चिंता की बात थी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, वेस्टइंडीज, कार्लोस ब्रैथवेट, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, टीम इंडिया, Carlos Brathwaite, MS Dhoni, Outfield Was Unsafe