Brad Hogg On Virat Kohli vs Shaheen Afridi: एशिया कप का आगाज हो गया है. फैन्स एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. उस मैच का इंतजार भारत-पाकिस्तान के फैन्स ही नहीं बल्कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहे हैं. फैन्स कोहली और शाहीन अफरीदी के बीच टक्कर को देखने के लिए उत्साहित हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग भी भारत के बल्लेबाज और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ब्रैड हॉग ने बोरिया मजूमदार के साथ इंटरव्यू में भारत-पाक मैच को लेकर अपनी राय दी और कहा कि इस मैच को देखने के लिए हम काफी उत्साहित हैं. अपनी बात रखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से इसे देखूंगा..यह सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में से एक है..देखिए, राजनीति हर जगह खेल के आड़े आ जाती है. यह यहां ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड हर जगह है. हम क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के बीच की प्रतिद्वंद्विता को मिस कर रहे हैं. यह पाकिस्तान के लिए भी बेहतर होगा क्योंकि उन्हें एक्सपोज़र मिलेगा. हम चाहते हैं कि वे आपस में खेलें. भारत की बल्लेबाजी अधिक प्रभावी है. पाकिस्तान को अपने तेज आक्रमण के साथ थोड़ा फायदा है, खासकर बाएं हाथ के शाहीन अफरीदी के साथ.. वह एक कमाल का गेंदबाज है. जब आपके पास बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होता है जो गति के साथ गेंद को स्विंग कराता है तो बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल हो जाता है."
एशिया कप के पहले ही मैच में बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका
पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि, " पाकिस्तान और भारत के बीच जब कभी भी मैच होता है तो कमाल का खेल देखने को मिलता है. दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहती है. शाहीन अफरीदी और रोहित शर्मा (Shaheen Afridi Vs Rohit Sharma) के बीच प्रतिस्पर्धा को देखना काफी खास होगा. "
हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि शाहीन के पास दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अंदर लानें वाली गेंदों के साथ एक मौका होगा. अगर पाकिस्तान मुकाबले में विराट कोहली (Shaeen Afridi Vs Virat kohli) को जल्दी आउट कर देगा तो फिर भारत के लिए मुश्किल हो जाएगी. शाहीन अफरीदी के सामने नई गेंद होगी. भारतीय शीर्ष तीन बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ शाहीन के बीच मुकाबला मैच का निर्णायक होगा. इसलिए, मेरे लिए, यही वह पल होगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का परिणाम निर्धारित करेगा."
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: विनर टीम को इतने करोड़ की मिलेगी ईनामी राशी, होगी पैसों की बरसात, जानिए डिटेल्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं