विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती से पार पाने के लिए टीम इंडिया का 'बूट कैंप'

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती से पार पाने के लिए टीम इंडिया का 'बूट कैंप'
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी टीम की चुनौती बड़ी है और इस चुनौती से पार पाने के लिए टीम इंडिया की तैयारी भी खास होने जा रही है।  बेंगलुरु में 1 हफ्ते मैदान के अंदर टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग के हुनर को निखारा...

अब टीम इंडिया दो दिन के बूट कैंप के लिए धर्मशाला तय समय से दो दिन पहले पहुंच रही है। इस बूट कैंप का आइडिया रवि शास्त्री का है, जिनकी नज़र में इससे खिलाड़ियों में संघर्ष करने की क्षमता बढ़ेगी।

बूट कैंप में दो दिन तक खिलाड़ी आर्मी स्टाइल में ट्रेनिंग करेंगे। इसमें हाई ऑल्टीट्यूड ट्रैकिंग और ऑबस्टेकल कोर्स शामिल है। ये सब कुछ समुद्र से 7000 फ़ीट की ऊंचाई पर होगा।

मानसीक तौर पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मज़बूत बनाने की ये कोशिश है, जिसकी बहुत ज्यादा ज़रूरत प्रोटियाज़ के ख़िलाफ़ पड़ने वाली है।

सेना में मानद कर्नल कप्तान एमएस धोनी की इस कैंप में खास भूमिका रहेगी, जो पिछले दिनों आर्मी का एक कोर्स पूरा कर पैरा-जंपर बने हैं।

धोनी ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप से पहले भी खिलाड़ियों के साथ एक बूट कैंप कर चुके हैं।

टीम इंडिया ने पहले भी कई बार ऐसे कैंप में हिस्सा लिया है, लेकिन देखना ये है कि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री की देखरेख में ये कवायद इस बार क्या रंग लाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, बूट कैंप, India Vs South Africa, Team India, MS Dhoni, Boot Camp