नई दिल्ली:
स्पॉट फिक्सिंग के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण जेटली और राजीव शुक्ला के बाद अब बीजेपी भी खुलकर बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन का इस्तीफा मांग रही है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि श्रीनिवासन के इस्तीफा न देने से क्रिकेट का नुकसान हो रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष का अड़ियल रुख क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।
वहीं असम और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन भी अब श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं हालांकि उनका कहना है कि यह उनका अंतिम फैसला नहीं है और एसोसिएशन की बैठक के बाद ही इस बारे में वह अपना फाइनल रुख तय करेंगे।
गोवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेखर सालकर ने भी माना कि जांच होने तक श्रीनिवासन का पद पर बने रहना ठीक नहीं है।
इस बीच असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौतम राय ने भी कहा कि नैतिक आधार पर श्रीनिवासन को अपना पद छोड़ देना चाहिए।
उधर, पूर्व बीसीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालिमया ने कहा है कि क्रिकेट को साफ-सुथरा होना चाहिए। मनोरंजक क्रिकेट के लिए कोई जगह नहीं है। बीसीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले भी श्रीनिवासन के खिलाफ ही बोल रहे हैं।
वहीं असम और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन भी अब श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं हालांकि उनका कहना है कि यह उनका अंतिम फैसला नहीं है और एसोसिएशन की बैठक के बाद ही इस बारे में वह अपना फाइनल रुख तय करेंगे।
गोवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेखर सालकर ने भी माना कि जांच होने तक श्रीनिवासन का पद पर बने रहना ठीक नहीं है।
इस बीच असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौतम राय ने भी कहा कि नैतिक आधार पर श्रीनिवासन को अपना पद छोड़ देना चाहिए।
उधर, पूर्व बीसीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालिमया ने कहा है कि क्रिकेट को साफ-सुथरा होना चाहिए। मनोरंजक क्रिकेट के लिए कोई जगह नहीं है। बीसीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले भी श्रीनिवासन के खिलाफ ही बोल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं