विज्ञापन

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक कारनामे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनामी राशि का किया ऐलान

Bihar CM Nitish Kumar Announces Reward For Vaibhav Suryavanshi: 14 साल और 32 दिन की उम्र में, बिहार के रहने वाले वैभव टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गए हैं

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक कारनामे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनामी राशि का किया ऐलान
Bihar CM Nitish Kumar Announces Reward For Vaibhav Suryavanshi

Bihar CM Nitish Kumar Announces Reward For Vaibhav Suryavanshi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने वाले 14 वर्षीय उभरते हुए खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के लिए 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की. सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने शानदार प्रदर्शन से टी20 प्रारूप के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी. 14 वर्षीय, जिसने हाल ही में अपने करियर में छोटे कदम उठाए हैं, ने जीटी की गेंदबाजी इकाई के साथ खिलवाड़ किया, जिसमें 694 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

14 साल और 32 दिन की उम्र में, बिहार के रहने वाले वैभव टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गए हैं और 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल के 30 गेंदों में कैश-रिच लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाला खिलाड़ी बन गया. सूर्यवंशी के अथक हमले को रोकने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की एक तीखी यॉर्कर की जरूरत पड़ी. नीतीश ने राजस्थान की 8 विकेट की शानदार जीत के दौरान सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

नीतीश ने एक्स पर लिखा, "आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 वर्ष) के खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई और शुभकामनाएं. अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर वह भारतीय क्रिकेट के लिए नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व है. मैं 2024 में श्री वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से मिला था और उस समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर भी बधाई दी थी.

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. मेरी कामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान बनाए और देश का नाम रोशन करे." केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी 14 वर्षीय वैभव के यादगार प्रदर्शन की सराहना की और पत्रकारों से कहा, "पार्टी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह एक युवा प्रतिभा हैं और उन्होंने इतनी कम उम्र में इतनी खूबसूरत शुरुआत की है. उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: