खबरें आ रही हैं कि केकेआर के मेन्टॉर और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनना अब औपचारिकता भर रह गया है, तो बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी ज्यादातर शर्तों को भी मान लिया है. गंभीर को उनकी पसंद का सपोर्ट स्टॉफ दिया जाएगा. मतलब सहायक कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग से लेकर तमाम सदस्य गंभीर की पसंद के होंगे. इसी के बाद अब यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि महान फील्डर जोंटी रोड्स) टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बन सकते हैं. द्रविड़ के वर्तमान सेट-अप में यह भूमिका फिलहाल टी. दिलीप निभा रहे हैं और उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है.
"भारतीय क्रिकेट के भविष्य को..." गौतम गंभीर के कोच बनने की खबरों पर अनिल कुंबले ने कही बड़ी बात
सूत्रों के हवाले से अभी तक औपचारिक रूप से रोड्स को पेशकश नहीं की गई है, लेकिन उनका नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. बीसीसीआई पहले से ही नए हेड कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रहा है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जारी टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार रोड्स ने पहले साल 2019 में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन भेजा था, लेकिन बीसीसीआई ने आर. श्रीधर की नियुक्ति का फैसला किया था. आर. श्रीधर के बाद अब यह पद टी. दिलीप के पास है. परंपरा यही रही है कि सपोर्ट स्टाॉफ का चयन हेड कोच द्वारा ही किया जाता है और रवि शास्त्री ने आर. श्रीधर को फील्डिंग, तो भरत अरुण का चयन बॉलिंग कोच के रूप में किया था. इन दोनों ने ही टीम को आगे ले जाने की दिशा में अच्छा काम किया.
इसी बीच यह रिपोर्ट भी आई है कि गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. जानकारी के अनुसार गौतम ने बोर्ड के सामने कुछ मांगें रखी थीं, जिन्हें बीसीसीआई ने मान लिया गया है. और अगले कुछ दिनों के भीतर गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि गंभीर के साथ हमारी बातचती हुई है. विश्व कप के बाद वह द्रविड़ की जगह नए हेड कोच होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं