
एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. इस मैच में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला ले लिया. मैच में भारत की तरफ से जीत में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. लेकिन रविंद्र जडेजा की 29 गेंद में खेली गई 35 रन की पारी भी भारत को जीत की पटरी पर लाने में कारगर साबित हुई.अब जबकि घुटने की चोट से लंबे समय से परेशान रविंद्र जडेजा को लेकर अपडेट आ चुकी है कि वे एशिया कप के बाकी बचे हुए मैच खेलते हुए नज़र नहीं आयेंगे. साथ ही साथ शनिवार शाम न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ये दावा किया कि रविंद्र जडेजा अब अगले तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं, इसलिए कयास ये लगाए जाने लगे कि जडेजा अब टी 20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. लेकिन यहां पर एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये कह दिया कि विश्व कप अभी दूर है, उसमें करीब 6 से 7 हफ्ते का समय अभी बाकी है. इसलिए जडेजा खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
जडेजा के फैंस के लिए खुशखबरी
ऐसे में जडेजा के फैंस के लिए और भारत के फैंस के लिए ये एक खुश खबरी हो सकती है अगर जडेजा हमें टी - 20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए दिखाई दें. क्योंकि इससे पहले भी रविंद्र जडेजा घुटने की चोट से काफ़ी परेशान रहे हैं. जब आईपीएल के दौरान उन्हें चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था और तब से ही फॉर्म में नज़र आ रहे थे. एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की एक बार फिर भिडंत होनी हैं. यहां पर भारतीय टीम रविंद्र जडेजा की जगह टीम में किसे मौका देगी ये भी दिलचस्प रहेगा और सबसे दिलचस्प बात रहेगी ये कि क्या कोई और खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की भरपाई कर सकता है? बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के मामले में क्या कोई रविंद्र जडेजा का स्थान ले सकता है? भारत के लिए ज़रूर ये एक चिंता का विषय है कि कौनसा खिलाड़ी जडेजा की जगह टीम में फिट बैठेगा? अक्षर पटेल को भारतीय टीम में जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. अब उनके सामने भी खुद को साबित करने की जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि आईपीएल 2022 के बाद से ही पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में भारत को पटेल से और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी.
IND vs PAK Asia Cup 2022 : आज ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा की जगह लेगा ये खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं