टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

IND vs AUS ODI Series, Shreyas Iyer Fitness Update: अय्यर ने चोट से उबर कर भारतीय  टीम में वापसी की थी. वह चौथे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल रहने के बाद भी टीम की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. 

टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

Shreyas Iyer

IND vs AUS ODI Series, Shreyas Iyer Fitness Update: भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप (T Dilip) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) पीठ के निचले हिस्से की चोट के फिर से उभरने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. ‘पीटीआई-भाषा' ने 11 मार्च को ही अय्यर के वनडे से बाहर होने की खबर दी थी. पता चला है कि मुंबई का यह कलात्मक बल्लेबाज चकाचौंध से भरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में भी भाग नहीं ले पायेगा. अय्यर (Shreyas KKR Captain) आईपीएल में केकेआर का नेतृत्व करते हैं.

वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन (इलाज और चोट से उबरने की प्रक्रिया) के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasoreet Bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा की तरह सर्जरी की आवश्यकता होगी या नहीं. टी दिलीप (T Dilip on Shreyas Iyer Fitness) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ चोटिल होना खेल का एक हिस्सा है. हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं हैं. हम संपर्क ( एनसीए के साथ ) में हैं. श्रेयस इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.''

अय्यर ने चोट से उबर कर भारतीय  टीम में वापसी की थी. वह चौथे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल रहने के बाद भी टीम की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. टेस्ट मैच के दौरान चोट के फिर से उबरने पर अय्यर को बीसीसीआई चिकित्सा दल के द्वारा स्कैन (जांच) के लिए ले जाया गया. उस समय टीम की ओर से संदेश दिया गया कि इस बल्लेबाज के चोट की निगरानी की जा रही है. चोट के कारण अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 (Shreyas Iyer Ipl 2023) सत्र से कम से कम पहले भाग के लिए बाहर रहने की आशंका है. आईपीएल (IPL 2023 Schedule) का आगामी सत्र 31 मार्च से शुरू हो रहा है. अय्यर दो बार के खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और अब ऐसा लग रहा है कि टीम को नये कप्तान की तलाश करनी होगी.


SPECIAL STORIES:

IND vs AUS: वनडे सीरीज में Virat Kohli करेंगे रिकॉर्ड्स की बरसात, सचिन-पोंटिंग को ऐसे छोड़ सकते हैं पीछे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट