विज्ञापन

मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर... खेतों में पड़े पाकिस्तानी फुस्स बमों का ऐसे बन रहा मजाक

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान की फुस्स मिसाइलों का इतना ज्यादा मजाक बन रहा है कि अगर वहां के अधिकारी इन मीम्स को पढ़ ले तो अपना सिर पकड़ लेंगे और किसी से नजरें तक नहीं मिला सकेंगे. सोशल मीडिया पर जैसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

पाक की फुस्स मिसाइलों का सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक.

नई दिल्ली:

भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तान ने पिछले दिनों हमारे शहरों को टारगेट कर कई ड्रोन और मिसाइलें दागने की नाकाम कोशिश की. भारतीय सेना और हमारे एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसकी सभी मिसाइलें फुस्स हो गईं. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर अब सहमति बन चुकी है और शांति है. लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फुस्स मिसाइलों का जमकर मजाक (Pakistan Missile Social Media Meme)  बनाया जा रहा है. इन फुस्स मिसाइलों के टुकड़े पंजाब से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक मिले हैं.

ये भी पढ़ें- अपने ये टूटे खिलौने देख लो जनरल मुनीर... खेतों में मजाक बन बिखरा पड़ा है पाक हथियारों का कबाड़

कोई इनको खिलौनों की तरह रस्सी से बांधकर खींचने लगा तो कोई इनको हाथ से उठाकर ले जाने की कोशिश करता दिखा. सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे न जाने कितने वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है.  ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद इनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान को आइना दिखा दिया.

 दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और पाकिस्तान की मिसाइलें, भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री, भारत

 भारतीयों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को चिढ़ाते हुए कहा- पाकिस्‍तान अपने ये टूटे खिलौने देख लो. ये हाल देश की ऐसी बहुत सी जगहों का है, जहां फुस्स हुई पाकिस्तानी मिसाइलों का मलबा मिला है. 

सरपंच मिका गिल नाम के एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. जो पंजाब के किसी खेत का है. कुछ लोग खेत में पड़ी एक फुस्स मिसाइल को रस्सी से खींचते नजर आ रहे है. इस पर चुटकी लेते हुए सरपंच ने कहा पंजाब के खेतों में एक जिंदा मिजाइल मिली, और पंजाबी इसको ऐसे रस्सा बांध क़र खींच रहे हैं जैसे भैंसा. खालिस्तानी आतंकी गुरुपवंत पन्नू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनको आतंकी मिल गया तो सका भी यही हाल करेंगे. 

वहीं एक एक्स यूजर ने इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंची होती तो इस फुस्स मिसाइल को देकर 2-3 बर्तन खरीदे जा सकते थे. 

मेमर गर्लनाम की एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान पर चुटकीले अंदाज में कहा कि हमारे भारतीय बच्चे उनकी मिसाइलों से पटाखे समझ कर खेल रहे हैं. 

मीम्स फार्मर नाम के एक एक्स यूजर ने पाक की फुस्स मसाइल पर चुटकी लेते हुए एक वीडियो शेयर कर कहा कि हमारे पंजाबी तो महान हैं, जो पाकिस्तानी मिसाइल के मलबे को सेल्फी पॉइंट में बदल रहे हैं

अनिल नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान वाले अपनी आवाम को पागल बना रहे हैं. वे मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर फेंक रहे हैं.

संजय वर्मा नाम के एक एक्स यूजर ने इसी पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान की रक्षा नीति अब मिसाइल से ज्यादा मिमिक्री बन चुकी है. अगली बार जब वहां से कोई मिसाइल दागे जाने की खबर आए, तो डरिए मत , हो सकता है वो टाटा का पुराना तेल ड्रम हो जिसे किसी खटारा रॉकेट से जोड़ दिया गया हो.

इंद्रेश कुमार नाम के एक एक्स यूर ने लिखा कि भारतय पंजाबी पाकिस्तानी मिसाइल के मजे ले रहे हैं. 

पाकिस्‍तानी मिसाइल को हाथों में उठाए लोगों का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें लोगों के चेहरे की हंसी बता रही है कि पाकिस्‍तान के हमलों से भारतीय डरे नहीं हैं. देश की जनता भारतीय सेना के साथ खड़ी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com