पाक की फुस्स मिसाइलों का सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तान ने पिछले दिनों हमारे शहरों को टारगेट कर कई ड्रोन और मिसाइलें दागने की नाकाम कोशिश की. भारतीय सेना और हमारे एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसकी सभी मिसाइलें फुस्स हो गईं. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर अब सहमति बन चुकी है और शांति है. लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फुस्स मिसाइलों का जमकर मजाक (Pakistan Missile Social Media Meme) बनाया जा रहा है. इन फुस्स मिसाइलों के टुकड़े पंजाब से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक मिले हैं.
ये भी पढ़ें- अपने ये टूटे खिलौने देख लो जनरल मुनीर... खेतों में मजाक बन बिखरा पड़ा है पाक हथियारों का कबाड़
कोई इनको खिलौनों की तरह रस्सी से बांधकर खींचने लगा तो कोई इनको हाथ से उठाकर ले जाने की कोशिश करता दिखा. सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे न जाने कितने वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है. ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद इनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान को आइना दिखा दिया.
)
नरेंद्र मोदी
भारतीयों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को चिढ़ाते हुए कहा- पाकिस्तान अपने ये टूटे खिलौने देख लो. ये हाल देश की ऐसी बहुत सी जगहों का है, जहां फुस्स हुई पाकिस्तानी मिसाइलों का मलबा मिला है.
#WATCH | Rajasthan: Police in Barmer retrieve missile debris, which is then taken away in a Police vehicle.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
Similar fragments and debris have been retrieved from Jaisalmer and Pokharan. pic.twitter.com/zyaF64GNw6
सरपंच मिका गिल नाम के एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. जो पंजाब के किसी खेत का है. कुछ लोग खेत में पड़ी एक फुस्स मिसाइल को रस्सी से खींचते नजर आ रहे है. इस पर चुटकी लेते हुए सरपंच ने कहा पंजाब के खेतों में एक जिंदा मिजाइल मिली, और पंजाबी इसको ऐसे रस्सा बांध क़र खींच रहे हैं जैसे भैंसा. खालिस्तानी आतंकी गुरुपवंत पन्नू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनको आतंकी मिल गया तो सका भी यही हाल करेंगे.
पंजाब के खेतों में एक जिंदा मिजाइल मिली, और पंजाबी इस को ऐसे रस्सा बांध क़र खींच रहे हैं जैसे भैंसा 😂😂 और अगर आतंकवादी #GurpatwantPannun मिल गया यही हाल उसका भी करेंगे 💪 pic.twitter.com/nUqwHVaTsL
— Sarpanch Mika Gill (@SarpanchMika) May 12, 2025
वहीं एक एक्स यूजर ने इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंची होती तो इस फुस्स मिसाइल को देकर 2-3 बर्तन खरीदे जा सकते थे.
मेमर गर्लनाम की एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान पर चुटकीले अंदाज में कहा कि हमारे भारतीय बच्चे उनकी मिसाइलों से पटाखे समझ कर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान की मिसाइलों से हमारे भारतीय बच्चे पटाखे समझ कर खेल रहें हैं !
— Memer Girl (@Memergirl__) May 10, 2025
रिस्क न ले और आर्मी को बुलाकर काम करने दे। जान हानि हो सकती है#IndiaPakistanWar #IndianArmy#IMFSupportsTerrorists #IndiaPakistanConflict #hindudharmkimahima
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/yfsxINazql
मीम्स फार्मर नाम के एक एक्स यूजर ने पाक की फुस्स मसाइल पर चुटकी लेते हुए एक वीडियो शेयर कर कहा कि हमारे पंजाबी तो महान हैं, जो पाकिस्तानी मिसाइल के मलबे को सेल्फी पॉइंट में बदल रहे हैं
Our Punjabis are absolute legends turning Pakistan missile debris into a selfie point 😂 pic.twitter.com/o8if6DrPak
— Meme Farmer (@craziestlazy) May 10, 2025
अनिल नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान वाले अपनी आवाम को पागल बना रहे हैं. वे मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर फेंक रहे हैं.
पाकिस्तान वाले अपनी आवाम का अलग ही
— ANIL (@AnilYadavmedia1) May 10, 2025
चू#तिया काट रहे हैँ,
स्याले मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर फेंक रहे हैँ, pic.twitter.com/I9sTdFbRID
संजय वर्मा नाम के एक एक्स यूजर ने इसी पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान की रक्षा नीति अब मिसाइल से ज्यादा मिमिक्री बन चुकी है. अगली बार जब वहां से कोई मिसाइल दागे जाने की खबर आए, तो डरिए मत , हो सकता है वो टाटा का पुराना तेल ड्रम हो जिसे किसी खटारा रॉकेट से जोड़ दिया गया हो.
इंद्रेश कुमार नाम के एक एक्स यूर ने लिखा कि भारतय पंजाबी पाकिस्तानी मिसाइल के मजे ले रहे हैं.
Pakistani missile indian punjabi maje le rhe h.😂😂😂pic.twitter.com/4XfcQULLWa
— 🌸🍃Indresh Mishra🇮🇳🍃🌸इन्द्रेश कुमार मिश्रा ✍️ (@Indresh19925) May 10, 2025
पाकिस्तानी मिसाइल को हाथों में उठाए लोगों का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें लोगों के चेहरे की हंसी बता रही है कि पाकिस्तान के हमलों से भारतीय डरे नहीं हैं. देश की जनता भारतीय सेना के साथ खड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं