
- स्टोक्स ने कहा कि वह समझते हैं कि जडेजा और सुंदर शतक बनाना चाहते थे, लेकिन वह गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते थे
- इंग्लैंड के कप्तान ने विवाद को भुलाकर आगे बढ़ने की बात कही और इसे एक शानदार सीरीज बताया है
- बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे
Ben stokes Statement on Handshake Controversy in Manchester: स्टोक्स ने मैनचेस्टर में ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट के आखिरी क्षणों में उठे विवाद पर भी बात की. पाँचवें दिन, उन्होंने भारत के रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाने की पेशकश की थी, जब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. लेकिन शतक के करीब पहुँच रहे दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने इस पेशकश को ठुकरा दिया और बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया. स्टोक्स नाराज़ नज़र आ रहे थे और जडेजा से पूछ रहे थे, "क्या आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं?"
अब, इंग्लैंड के कप्तान का कहना है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूँ कि जडेजा और सुंदर शतक क्यों बनाना चाहते थे, लेकिन मैं अपने गेंदबाज़ों को गेंदबाज़ी नहीं करने वाला था. हम इससे आगे बढ़ चुके हैं, भारत भी इससे आगे बढ़ चुका है. आइए उन 20 मिनटों पर ध्यान न दें; यह एक शानदार सीरीज़ रही है."
"जडेजा और वाशिंगटन ने खेल को उस मुकाम तक पहुँचाने के लिए बहुत अच्छा खेला, और यह समझ में आता है कि वे शतक क्यों चाहते थे. हम आगे बढ़ चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि भारत उन 20 मिनटों से आगे बढ़ेगा."
इस हफ़्ते की शुरुआत में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल ग्राउंड स्टाफ़ के बीच हुई बहस के बारे में पूछे जाने पर, स्टोक्स ने अपना जवाब संक्षिप्त रखा: "मुझे नहीं पता, मैं यहाँ नहीं था." यह सीरीज़ 31 जुलाई को अपने चरम पर पहुँचेगी.
इसके साथ ही, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं जिसको लेकर ईसीबी आधिकारिक पुष्टि कर दी है, बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उप-कप्तान ओली पोप अब गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं