
Ben Stokes record: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर दिया. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिली जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए और केवल 28 गेंद पर 57 रन बनाकर इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दिला दी. स्टोक्स ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लिश कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी से बैजबॉल क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. स्टोक्स के साथ बेन डकेट भी ओपनिंग करने आए थे. बता दें कि स्टोक्स ने सेवल 24 गेंद पर अर्धशतक जमाया. ऐसा कर स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Ben Stokes wasted no time helping England to 12 #WTC25 points and a #ENGvWI series clean sweep 👏
— ICC (@ICC) July 29, 2024
More 👉 https://t.co/mki3YBNkVk pic.twitter.com/2sD9h3juBa

Photo Credit: England cricket
स्टोक्स टेस्ट में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर स्टोक्स ने महान ऑलराउंडर जैक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 24 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. इसके अलावा स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से गेंद खेलने के हिसाब से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर स्टोक्स ने इंग्लैंड के महान दिग्गज इयान बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. Ian Botham ने साल 1981 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव (WTC 2023 -25 Points Table)
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट की जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है. तीन टेस्ट मैचों की जीत के बाद इंग्लैंड ने अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सुधार ली है. ऐसा कर इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अब छठे स्थान पर आ गई है. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड नौवें स्थान पर थी. यानी टेस्ट सीरीज को जीतकर इंग्लैंड ने तीन स्थान की छलांग लगाई है.
WTC 2023 POINTS TABLE में इस समय नंबर वन पर भारतीय टीम है. दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. वहीं, चौथे नंबर पर श्रीलंका और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं