पर्थ:
सचिन तेंदुलकर का बेशकीमती विकेट भले ही अभी तक उसे नहीं मिल सका हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहास का कहना है कि जब तक किसी और को उनका विकेट मिल रहा है, वह खुश हैं। तस्मानिया के इस गेंदबाज ने भारत की दीवार राहुल द्रविड़ के डिफेंस में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की है।
उसका हालांकि मानना है कि व्यक्तिगत उपलब्धियां गौण है, क्योंकि टीम का लक्ष्य पूरे 20 विकेट हासिल करना है। उसने कहा, ‘‘भारतीय काफी दमदार खिलाड़ी हैं, लिहाजा उनका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि है। हमने अपनी रणनीति पर अमल किया, जिसका फायदा मिला।’’ शृंखला में अभी तक सर्वाधिक विकेट ले चुके हिल्फेनहास का मानना है कि अपनी क्षमता पर भरोसा रखने वालों को ही कामयाबी मिलती है।
उसने ‘ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘‘पुरानी कहावत है कि गहरे पानी में पैठने से ही मोती मिलते हैं।’’ उसने कहा, ‘‘मेरा काम यह है कि विकेट न भी मिल रहे हों, तो बल्लेबाजों पर दूसरे छोर से दबाव बनाए रखना है।’’ उसने कहा, ‘‘विकेट लेना अच्छा लगता है, लेकिन कई बार विकेट नहीं मिलते, तो मेरा काम दबाव बनाए रखना है, ताकि दूसरे छोर से गेंदबाजों को विकेट मिले। यदि हम पूरे 20 विकेट हासिल करते हैं, तो सबसे बड़ी खुशी की बात है।’’
उसका हालांकि मानना है कि व्यक्तिगत उपलब्धियां गौण है, क्योंकि टीम का लक्ष्य पूरे 20 विकेट हासिल करना है। उसने कहा, ‘‘भारतीय काफी दमदार खिलाड़ी हैं, लिहाजा उनका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि है। हमने अपनी रणनीति पर अमल किया, जिसका फायदा मिला।’’ शृंखला में अभी तक सर्वाधिक विकेट ले चुके हिल्फेनहास का मानना है कि अपनी क्षमता पर भरोसा रखने वालों को ही कामयाबी मिलती है।
उसने ‘ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘‘पुरानी कहावत है कि गहरे पानी में पैठने से ही मोती मिलते हैं।’’ उसने कहा, ‘‘मेरा काम यह है कि विकेट न भी मिल रहे हों, तो बल्लेबाजों पर दूसरे छोर से दबाव बनाए रखना है।’’ उसने कहा, ‘‘विकेट लेना अच्छा लगता है, लेकिन कई बार विकेट नहीं मिलते, तो मेरा काम दबाव बनाए रखना है, ताकि दूसरे छोर से गेंदबाजों को विकेट मिले। यदि हम पूरे 20 विकेट हासिल करते हैं, तो सबसे बड़ी खुशी की बात है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ben Hilfenhaus, India Vs Asutralia, Perth Cricket Test, बेन हिल्फेनहास, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ क्रिकेट टेस्ट