विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2012

बेदी ने धोनी की जगह नया टेस्ट कप्तान लाने का समर्थन किया

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम में संभावित मतभेद के लिए महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि टीम में नया टेस्ट कप्तान लाने का समय आ गया है। बेदी का मानना है कि धोनी यह कहकर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में सौहार्द बरकरार रखने में असफल रहे हैं कि तीनों सीनियर सलामी बल्लेबाज टीम में एक साथ नहीं रह सकते, क्योंकि वे धीमे क्षेत्ररक्षक हैं।

यह पूछने पर कि क्या धोनी को टेस्ट कप्तानी से हटा दिया जाए, बेदी ने कहा, ‘‘यह चयनकर्ताओं का काम है और मैं उन पर दबाव नहीं बनाना चाहता। लेकिन निजी तौर पर कहूं तो मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर नए टेस्ट कप्तान की जगह है।’’ बेदी ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा, ‘‘कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया में टीम में मतभेद ने उसकी कप्तानी को कमतर किया है। उसने (धोनी ने) इसे (मतभेद को) खुद पैदा किया है। वह मीडिया में बात करने वाला पहला व्यक्ति था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि चीजें धोनी के नियंत्रण से बाहर हो गई हैं और इसलिए उसे बदला जाना चाहिए।’’ यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया में धोनी की कप्तानी असफल रही है, बेदी ने कहा, ‘‘धोनी एक कप्तान के रूप में संघर्ष कर रहा है। एक नेतृत्वकर्ता का काम टीम को एकजुट रखना और खिलाड़ियों के बीच मतभेद नहीं होने देना है। उसने वह नेतृत्व क्षमता नहीं दिखाई, जिसकी जरूरत थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे वह नकारात्मक बयान (कि सीनियर खिलाड़ी धीमे क्षेत्ररक्षण हैं) नहीं देना चाहिए था। सहवाग ने भी धोनी के बाद यही किया। दो गलत मिलकर एक सही नहीं बना सकते और खिलाड़ी विशेषकर युवा एकजुट नहीं लग रहे।’’ इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘लेकिन यहां हितों में टकराव काफी है। धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं, जो बीसीसीआई अध्यक्ष की टीम है और मुख्य चयनकर्ता इसका ब्रांड दूत है।’’

बेदी ने कहा कि नेतृत्व क्षमता के अलावा धोनी टेस्ट क्रिकेट में एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। बेदी को साथ ही लगता है कि सचिन तेंदुलकर को अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए कम से कम दो महीने का समय देना चाहिए और अगर वह भारत की अगली शृंखला से पहले फैसला नहीं करता, तो बीसीसीआई को उसके भाग्य का फैसला करना चाहिए।

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि देश में खेल के प्रति तेंदुलकर के योगदान को देखते हुए वह प्राथमिकता देंगे कि यह सीनियर बल्लेबाज फैसला करे कि उसे कब संन्यास लेना है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि कई लोगों ने तेंदुलकर के बारे में काफी कुछ कहा है। हम (मीडिया और पूर्व क्रिकेटर) तेंदुलकर जैसे महान व्यक्ति की तुलना में बौने हैं। तेंदुलकर आगे खेलना चाहता है या संन्यास लेना चाहता है, इस बारे में अगर कोई फैसला कर सकता है तो वह तेंदुलकर खुद है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिशन सिंह बेदी, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया में मतभेद, Bishan Singh Bedi, MS Dhoni, Rift In Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com