
Reason for Rohit Sharma Test retirement: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट ने फैन्स को निराश कर दिया. कई लोगों का मानना था कि रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को टेस्ट रिटायरमेंट से पहले एक मैच जरूर मिलना चाहिए था, लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा नहीं किया. बीसीसीआई के इस फैसले की भी खूब आलोचना हो रही है. वहीं, अब रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने BCCI के सामने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की 2014 की रिटायरमेंट शैली को दोहराने का प्रस्ताव रखा था. जिसे बीसीसीआई ने नामंजूर कर दिया. बता दें कि धोनी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बीच सीरीज के दौरान ही टेस्ट संन्यास ले लिया था. रोहित भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान संन्यास लेना चाहते थे.
रोहित ने इंग्लैंड की यात्रा करने, शुरुआती मैचों में टीम की अगुवाई करने और फिर सीरीज के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने की इच्छा व्यक्त की थी. हालांकि, बीसीसीआई ने नेतृत्व में निरंतरता की आवश्यकता का हवाला देते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने रोहित को सीरीज में जाने का मौका देना चाहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि ,"चयनकर्ता सीरीज के दौरान निरंतरता चाहते थे और रोहित शर्मा को सीरीज में खेलने का मौका भी देना चाहते थे लेकिन कप्तान के तौर पर नहीं" जिसके कारण आखिर में रोहित ने खुद को टेस्ट से अलग करने का फैसला किया.
कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान
चयनकर्ता जल्द ही भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर घोषणा करने वाले हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के अगले कप्तान के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जसप्रीत बुमराह के कप्तानी की दौड़ से बाहर होने की खबर के बाद, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अब टेस्ट कप्तानी के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल को कप्तान के तौर पर चर्चा कर रही है. आईपीएल के बाद चयनकर्ता नए कप्तान और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं