विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

श्रीनिवासन मामले में BCCI ने सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया

श्रीनिवासन मामले में BCCI ने सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया
एन श्रीनिवासन (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से पूर्व बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के संबंध में दायर अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया। दरअसल BCCI ने सुप्रीम कोर्ट से यह स्पष्ट करने का अनुरोध किया है कि क्या श्रीनिवासन बोर्ड की मीटिंग में भाग ले सकते हैं।   

BCCI के वकील ने कहा कि यह बहुत जरूरी है, क्योंकि BCCI को अपनी महत्वपूर्ण बैठक करनी है और इसके लिए यह स्पष्ट होना जरूरी है कि क्या श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख के रूप में बैठक में भाग ले सकते हैं।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले की जल्दी ही सुनवाई करेगा, लेकिन सुनवाई के लिए कोई विशिष्ट तारीख नहीं दी।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर शीर्ष अदालत के 22 जनवरी के आदेश को स्पष्ट करने का अनुरोध किया है। इस आदेश के तहत ही श्रीनिवासन को कोई भी चुनाव लड़ने से वंचित किया गया है।

इससे पहले बीसीसीआई ने 28 अगस्त को कोलकाता में कार्यसमिति की बैठक स्थगित करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से राय लेने का फैसला किया था। श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष होने के नाते बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई, एन श्रीनिवासन, सुप्रीम कोर्ट, Board Of Control For Cricket In India, BCCI, N Srinivasan, Supreme Court, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com