
नई दिल्ली:
स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई अब चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन की भी जांच कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने यह फैसला राजस्थान रॉयल्स और दूसरे टीम मालिकों की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बाद लिया है।
बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल के खिलाड़ियों का नाम आने के बाद टीम के प्रबंधन से पूछताछ की बात कही थी, लेकिन अब जब चेन्नई सुपरकिंग्स के गुरुनाथ मयप्पन का नाम भी सामने आया है तो मामला पेचीदा हो गया है।
मयप्पन बीसीसीआई के प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद हैं और सूत्रों की मानें तो टीम पर आंच आने की स्थिति में श्रीनिवासन फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष का पद नहीं।
बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल के खिलाड़ियों का नाम आने के बाद टीम के प्रबंधन से पूछताछ की बात कही थी, लेकिन अब जब चेन्नई सुपरकिंग्स के गुरुनाथ मयप्पन का नाम भी सामने आया है तो मामला पेचीदा हो गया है।
मयप्पन बीसीसीआई के प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद हैं और सूत्रों की मानें तो टीम पर आंच आने की स्थिति में श्रीनिवासन फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष का पद नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई, स्पॉट फिक्सिंग, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स, BCCI, Chennai Super Kings, Rajasthan Royals, Spot Fixing