विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2013

वन-डे में दो नई गेंदों के इस्तेमाल का विरोध करेगा बीसीसीआई

वन-डे में दो नई गेंदों के इस्तेमाल का विरोध करेगा बीसीसीआई
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में वन-डे क्रिकेट में विकेट के दोनों छोर से दो नई सफेद गेंदों के इस्तेमाल के प्रायोगिक नियम का फिर विरोध करेगा।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह नियम अभी प्रयोग के चरण में है। सितंबर में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इसका विरोध किया था। जनवरी में आईसीसी की बैठक है जहां बीसीसीआई फिर इसका विरोध करेगा।’

बीसीसीआई इसलिए इस नियम का विरोध कर रहा है क्योंकि इस नए वन-डे नियम से भारत का स्पिन पर टिका गेंदबाजी आक्रमण निष्प्रभावी हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड इस नियम के पक्ष में हैं जबकि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने वोटिंग में भाग नहीं लिया। मौजूदा नियम में बदलाव के लिए दो तिहाई बहुमत जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वनडे, दो नई गेंद का प्रयोग, बीसीसीआई का विरोध, दो गेंदों का नियम, One Day Match, Two New Balls Rule, BCCI Objection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com