
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सिरीज को बहाल करने के फैसले के लिये बीसीसीआई को ‘सार्वजनिक रूप से कोड़े’ मारने चाहिये।
ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ है। बीसीसीआई को ताज होटल और सीएसटी (26/11 के आतंकवादी हमले के स्थल) के सामने कोड़े मारने चाहिये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में विस्फोट के पीछे शामिल पाकिस्तान के साथ शांतिवार्ता एक तमाशा है। उस देश की क्रिकेट टीम के साथ खेलना विश्वासघात है।’’ ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई पैसे के पीछे है और इसके लिये वह देश की सुरक्षा का व्यापार करना चाहती है।
ठाकरे ने भारत-पाक के बीच क्रिकेट शुरू करने पर सुनील गावस्कर के विरोध की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘गावस्कर ने लोगों की भावनाओं को आवाज दी है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
India And Pakistan One Day Series, India-Pakistan One Day, BCCI, PCB, भारत-पाकिस्तान की वन डे सीरीज, भारत-पाकिस्तान वन-डे, बीसीसीआई, पीसीबी, बाल ठाकरे, Bal Thackeray