विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

Asia Cup 2020 को किया गया रद्द, सौरव गांगुली ने दी जानकारी

एशिया कप 2020 (Asia Cup 2020) को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के कारण एशिया कप टी20 के रद्द होने की घोषणा की जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था.

Asia Cup 2020 को किया गया रद्द, सौरव गांगुली ने दी जानकारी
एशिया कप को किया गया रद्द

एशिया कप 2020 (Asia Cup 2020) को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के कारण एशिया कप टी20 के रद्द होने की घोषणा की जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था. पाकिस्तान के पास छह टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार थे लेकिन कोविड-19 महामारी (COVID-19) से उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए पीसीबी बोर्ड (PCB) ने इसे श्रीलंका से बदलने का फैसला किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की कि उन्होंने 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी पर सहमति जतायी है और इस साल के चरण के रद्द होने के बाद श्रीलंका अब अगले साल इसकी मेजबानी करेगा. पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने कहा कि महामारी की खराब स्थिति के कारण यह फैसला किया गया. इस अनुभवी प्रशासक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) इसे अगले साल आयोजित करना चाहती है.

इस साल इसकी मेजबानी करना काफी खतरनाक है। हमने इस साल श्रीलंका से इस टूर्नामेंट की अदला बदली की थी क्योंकि यह दक्षिण एशिया में इस वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में से एक है.'' मनी ने कहा कि स्थगन के पीछे कोई राजनीति नहीं है और यह फैसला पूर्ण रूप से सुरक्षा हालात को देखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें पहले इसकी मेजबानी करनी थी लेकिन जब मैंने संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में कोविड हालात देखे तो श्रीलंका के इस टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना थी.  मनी ने कहा, ‘‘इसलिये श्रीलंका क्रिकेट और पीसीबी ने इस पर चर्चा की, हमने एसीसी को इसके अदला बदली का प्रस्ताव रखा और बोर्ड ने इसे मंजूर कर लिया। इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह क्रिकेट को सुरक्षित रखने के लिहाज से किया गया, और कुछ नहीं.' कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन चाहता था लेकिन बीसीसीआई एशिया कप को कराने के पक्ष में नहीं था. बता दें कि इस बार का आईपीएल (IPL) भारत से बाहर हो सकता है. श्रीलंका, यूएई के बाद अब न्यूजीलैंड ने बीसीसीआई को आईपीएल कराने का ऑफर दिया है. 

गांगुली ने इस्ंटाग्राम लाइव सत्र में ‘स्पोर्ट्स तक' से कहा, ‘‘एशिया कप रद्द हो चुका है, जो सितंबर में था. टूर्नामेंट के मेजबान देश पर कोई निश्चितता नहीं थी. कोविड-19 महामारी (Covd-19) के चलते अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com