नई दिल्ली:
दिल्ली की एक अदालत ने भले ही पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों को 2013 के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में आरोपों से बरी कर दिया हो लेकिन बीसीसीआई फिलहाल इन तीनों पर प्रतिबंध बरकरार रखेगा।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई द्वारा की गई कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई या फैसला किसी भी आपराधिक अभियोजन से अलग है और उसका कोई प्रभाव इस पर नहीं होगा। बीसीसीआई के फैसले उसकी स्वतंत्र अनुशासनात्मक कार्रवाई पर निर्भर है और वे यथावत रहेंगे।’’
श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था जबकि चंदीला के मामले की सुनवाई जारी है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई द्वारा की गई कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई या फैसला किसी भी आपराधिक अभियोजन से अलग है और उसका कोई प्रभाव इस पर नहीं होगा। बीसीसीआई के फैसले उसकी स्वतंत्र अनुशासनात्मक कार्रवाई पर निर्भर है और वे यथावत रहेंगे।’’
श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था जबकि चंदीला के मामले की सुनवाई जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, सट्टेबाजी, एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजित चंडीला, बीसीसीआई, BCCI, IPL Spot Fixing, S Shreesanth, Ankint Chavhan, Ajit Chandila