विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को नया अल्टीमेटम भेजा

बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को नया अल्टीमेटम भेजा
नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाते हुए बीसीसीआई ने उसे पिछले साल कैरेबियाई टीम के भारत दौरा बीच में छोड़ने से हुए 41.97 मिलियन डॉलर के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए फिर अल्टीमेटम भेजा है।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन और अंतर सरकारी कैरेबियाई समुदाय (कैरीकोम) के महासचिव इरविन लारोक को भेजे नए पत्र में बीसीसीआई ने क्षतिपूर्ति के जल्दी भुगतान की मांग की है।

'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' के अनुसार भारतीय बोर्ड ने कैरेबियाई बोर्ड द्वारा पत्र का जवाब एक सप्ताह के भीतर नहीं दिए जाने की दशा में कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी है।

बोर्ड सचिव संजय पटेल ने 20 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, जब मामले में कैरीकोम ने दखल दिया और बोर्ड से 40 दिन की मोहलत और मांगी तो बोर्ड ने इस उम्मीद में ऐसा किया कि इससे आपसी सहमति से कोई हल निकल आएगा। उन्होंने कहा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस मामले में कोई ऐसा समाधान नहीं निकल सका, जो बीसीसीआई को स्वीकार्य हो, जबकि 40 दिन की मोहलत भी बीत चुकी है।

वेस्ट इंडीज टीम ने अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था, जिससे ऐन मौके पर भारत को श्रीलंका के साथ शृंखला का आयोजन करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, वेस्ट इंडीज, वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड, BCCI, West Indies, West Indies Cricket Board