विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

अजय शिर्के फिर चुने गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव

अजय शिर्के फिर चुने गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव
अजय शिर्के (फाइल फोटो)
मुंबई.: अजय शिर्के को बुधवार को दोबारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का सचिव चुना गया. बोर्ड की 87वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में वह निर्विरोध सचिव चुने गए. इस पद के लिए किसी और ने आवेदन नहीं किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में अनुराग ठाकुर को ही आईसीसी और एसीसी में बोर्ड का नुमाइंदा बनाए रखने का फैसला हुआ

जुलाई में ठाकुर के बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद शिर्के को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चैयरमेन चुने जाने के बाद ठाकुर ने अध्यक्ष पद संभाला था. शिर्के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष भी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, वार्षिक आम सभा, अजय शिर्के, सचिव, चुने गए, BCCI, AGM, Ajay Shirke, Secretary, Elected
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com