विज्ञापन

IPL के बीच टीम इंडिया पर गिरी गाज, कोच समेत तीन लोगों की हो गई छुट्टी! वजह कर देगी हैरान

BCCI Action Gautam Gambhirs Support Staff: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

IPL के बीच टीम इंडिया पर गिरी गाज, कोच समेत तीन लोगों की हो गई छुट्टी! वजह कर देगी हैरान
Gautam Gambhir

BCCI Action Gautam Gambhir Support Staff: इंडियन प्रीमियर लीग के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. गौतम गंभीर के करीबी दोस्त और टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. यही नहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई पर भी गाज गिरी है. इन दोनों दिग्गजों की भी टीम से छुट्टी हो गई है.

क्यों हुई टीम से छुट्टी? 

रिपोर्ट की माने तो फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई पिछले तीन सालों से भी ज्यादा समय से टीम के साथ जुड़े हुए थे. ऐसे में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

नायर की आठ महीने पहले ही टीम इंडिया में नियुक्ति हुई थी. मगर जल्द ही उनका कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. मालूम हो कि बीजीटी सीरीज के बाद बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग में टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने 'ड्रेसिंग रूम लीक्स' की बात की थी. जिसके बाद से कई लोगों के बाहर किए जाने की खबरें सामने आ रही थी. 

टीम में कौन लेगा नायर की जगह? 

अब सवाल उठता है कि भारतीय टीम से नायर की छुट्टी होने के बाद उनकी जगह कौन लेगा? तो बता दें कि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही जुड़ चुके हैं. फील्डिंग कोच टी दिलीप की जिम्मेदारियों को रेयान टेन डेस्काटे हैंडल करेंगे.

एड्रियन ले रॉक्स बनेंगे टीम के नए ट्रेनर

एड्रियन ले रॉक्स को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है सोहम देसाई की जगह उन्हें टीम इंडिया का नया ट्रेनर घोषित किया गया है. फिलहाल रॉक्स आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. यहां वह पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. 

रॉक्स पंजाब किंग्स से पूर्व 2008 से 2019 के बीच केकेआर की टीम का हिस्सा थे. इससे पहले वह 2002 से 2003 के बीच भारतीय टीम की भी सेवा कर चुके थे.

यह भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क की करिश्माई गेंदबाजी या राजस्थान रॉयल्स की नासमझी? जानें कहा हुई RR से चूक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com