विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2012

आईपीएल ने सहारा को सभी फ्रेंचाइजी से मंजूरी लेने को कहा

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने बुधवार को सहारा पुणे वारियर्स से इस आईपीएल के अगले टूर्नामेंट में पांच विदेशी खिलाड़ियों को उतारने के संबंध में सभी फ्रेंचाइजी से मंजूरी लेने के लिये कहा।

आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि सहारा के साथ जिन भी मसलों पर चर्चा की गयी उन्हें संचालन परिषद ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, ‘पांच विदेशी खिलाड़ियों के मसले पर सहारा को अन्य फ्रेंचाइजी की सहमति भी हासिल करनी होगी और यह मसला कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा जो इस पर अंतिम फैसला करेगी।’

शुक्ला ने यहां संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, ‘सहारा के साथ जो फैसले किये गये थे, संचालन परिषद ने उन सभी को मंजूरी दे दी है।’ भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय से प्रायोजक रहे सहारा समूह ने इस महीने के शुरू में खिलाड़ियों की नीलामी से ठीक पहले बीसीसीआई से अपने सभी वित्तीय संबंध तोड़ दिये थे तथा आईपीएल टीम पुणे वारियर्स से भी हाथ खींच लिये थे। मतभेद दूर करने के लिये बीसीसीआई और नाराज सहारा समूह के बीच लंबी बातचीत के बाद समझौता हो गया था। शुक्ला ने कहा कि बैठक में टूर्नामेंट के संचालन संबंधी मसलों पर भी चर्चा की गयी। आईपीएल छह की तिथियों को भी अंतिम रूप दिया गया। यह टूर्नामेंट अगले साल तीन अप्रैल से 26 मई के बीच खेला जाएगा। शुक्ला से जब अगले साल की दसवीं टीम के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BCCI, Sahara, Permission Of IPL Franchises, बीसीसीआई, सहारा, आईपीएल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com