
पूर्व कैग विनोद राय प्रशासकों की समिति की अगुवाई कर रहे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बोर्ड के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही है कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स
स्टाफ हटाने का फैसला COA की एक फरवरी की बैठक में लिया गया
अब COA की मंजूरी के बिना नहीं की जा सकेगी आगे की कोई नियुक्ति
बैठक में फैसला लिया गया कि आगे से स्टाफ की नियुक्ति का फैसला COA की मंजूरी के बिना नहीं लिया जा सकेगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बीसीसीआई के सीईओ जौहरी को कांट्रेक्ट बेस पर नियुक्ति की इजाजत दी गई. यह नियुक्ति अधिकतम चार माह के लिए की जा सकेगी. इसके साथ ही COA ने मामलों के आधार पर (case-to-case basis)बीसीसीआई के टेंडर्स को लेकर निर्देश जारी किए हैं, इसमें टीम इंडिया के प्रायोजन अधिकार का मामला पर तुरंत निर्णय लिया जाना है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दो जनवरी को अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को उनके पद से हटा दिया था. शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई के ज्यादातर पदाधिकारियों को भी हटा दिया था क्योंकि वे जस्टिस लोढ़ा कमेटी की ओर इसकी अर्हता रखने वाली शर्तों का पालन नहीं करते. चार सदस्यीय समिति में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय, आईडीएफसी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी और क्रिकेट जानकार व इतिहासविद रामचंद्र गुहा शामिल हैं. विनोद राय इस समिति की अगुवाई कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई के प्रशासक, अनुराग ठाकुर, अजय शिर्के, कर्मचारी, कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स, हटा दिया, विनोद राय, बीसीसीआई, आईपीएल, BCCI Administrators, Sack, Employees, Anurag Thakur, Ajay Shirke, Vinod Rai, BCCI, IPL