विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

किरमानी को बीसीसीआई ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

किरमानी को बीसीसीआई ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
सैयद किरमानी (फाइल फोटो)
मुंबई: साल 2014-15 के लिए भारतीय क्रिकेट के सितारे सम्मानित हुए। उन्हें सम्मान अपनी ही संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मिला। कुल 13 श्रेणियों में अवॉर्ड बंटे। जहां विराट कोहली क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने तो सैय्यद किरमानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

क्रिकेट मेरी जिंदगी : किरमानी
1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के स्टार विकेटकीपर पूर्व चयनकर्ता सैय्यद किरमानी की उपलब्धियों के लिए बीसीसीआई ने साल 2015 में उन्हें कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा। अवॉर्ड में उन्हें 25 लाख रुपये नकद, सम्मान पत्र और ट्रॉफी दी गई। सम्मान मिलने के बाद किरमानी ने कहा 'क्रिकेट मेरी जिंदगी है। जब मैं खेलता था तो मेरे दिमाग में एक ही बात रहती थी अच्छा खेलो जिससे तिरंगे की शान बढ़ती रहे। मैं इस अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे फक्र है कि मैंने तीन महान स्पिनरों के वक्त में विकेटकीपिंग की प्रसन्ना, चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी।'

विराट कोहली को पॉली उमरीगर क्रिकेटर ऑफ द ईयर सम्मान
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को बोर्ड ने सौगात दे दी। श्रीलंका की धरती पर 22 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जीतने और दक्षिण अफ्रीका को 9 साल बाद विदेशी धरती पर चित करने वाले कप्तान को पॉली उमरीगर क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। सम्मान मिलने के बाद विराट ने कहा 'अभी तक उनके क्रिकेट करियर का सबसे बढ़िया लम्हा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ रहा, जिसे भारत ने 2-0 से गंवा दिया लेकिन कड़े मुकाबले के बाद।'

मिथाली राज को एमए चिंदबरम ट्रॉफी
वन-डे में 5000 रन पूरी करने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर मिथाली राज को भी एमए चिंदबरम ट्रॉफी से नवाजा गया। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए रॉबिन उथप्पा, विनय कुमार, दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com