विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

मैदान पर गई एक और खिलाड़ी की जान, सीने में गेंद लगने से क्रिकेटर की मौत

मैदान पर गई एक और खिलाड़ी की जान, सीने में गेंद लगने से क्रिकेटर की मौत
क्रिकेटर बावलन पथ्मनाथन की फाइल फोटो
लंदन: इंग्लैंड के सरे में स्थानीय क्रिकेट लीग मैच में बल्लेबाजी करते हुए सीने में गेंद लगने से 24 साल के बावलन पथ्मनाथन की मौत हो गई। बावलन को उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया लेकिन चोटों के कारण रविवार को उनकी मौत हो गए। वह ब्रिटिश तमिल लीग में मनिपेय पारिस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से लॉन्‍ग डिटन रिक्रिएशन ग्राउंड में खेल रहे थे।

नवंबर में सिडनी में घरेलू मैच के दौरान गर्दन के बीच गेंद लगने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बावलन के टीम के साथी ने कहा कि गेंद लगने के बाद वह शुरुआत में ठीक लग रहा था लेकिन बाद में मैदान पर बेहोश हो गया।

टीम के साथी ने एक वेबसाइट से कहा, ‘जब उसे गेंद लगी तो मैंने दूसरे छोर से पूछा कि क्या तुम ठीक हो। उसने हां का इशारा किया और सिर हिलाकर कहा कि वह ठीक है जबकि वह अपना सीना दबा रहा था।’

उन्होंने कहा, ‘वह स्टंप के पीछे कुछ कदम चला और फिर बेहोश हो गया। वह काफी प्रतिभावान बल्लेबाज था और हम सभी का घनिष्ठ मित्र था। इस दुखद नुकसान से हम सभी को काफी पीड़ा पहुंची है।’ ब्रिटिश तमिल लीग वेबसाइट के अनुसार बावलन श्रीलंका के जाफना के कॉलेज का छात्र था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेटर की मौत, बावलन पथ्मनाथन, क्‍लब क्रिकेट, गेंद लगने से मौत, फिलिप ह्यूज, Philip Hughes, Cricketer Dies At Cricket Ground, Club Cricket, Cricketer Bavalan Pathmanathan, English Club Cricketer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com