विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2014

अभी तक बल्लेबाजी का परीक्षण नहीं हुआ है : महेंद्र धोनी

अभी तक बल्लेबाजी का परीक्षण नहीं हुआ है : महेंद्र धोनी
फाइल फोटो
मीरपुर:

टी-20 विश्व कप के दौरान भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर के लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के कारण अभी तक ज्यादा बल्लेबाजों को क्रीज पर उतरने का मौका नहीं मिला है, लेकिन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का मानना है कि आने वाले मैचों में बल्लेबाजों की परीक्षा होगी।

भारत ने आज वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। भारत का अगला मैच अब मेजबान बांग्लादेश के साथ होना है। यदि इसमें भी जीत मिलती है तो सेमीफाइनल में भारत का स्थान पक्का हो जाएगा।

जीत के बाद धोनी ने कहा, हम अच्छा खेल रहे हैं, इसलिए मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि हम सभी को अवसर मिल रहा है या नहीं। हमारी गेंदबाजी की अभी तक काफी परीक्षा हुई है, जबकि बल्लेबाजी अभी तक बची हुई है। आशा है कि आने वाले मैचों में दूसरे बल्लेबाजों को भी मौका मिलेगा। यह पूछने पर कि क्या भारत के पास एक बहुत अच्छा गेंदबाज न होना चिंता का विषय है, धोनी ने कहा, हां, कुछ हद तक।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, टी-20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम वेस्टइंडीज, MS Dhoni, T20 World Cup, India Vs West Indies