विज्ञापन

''दोस्ती यारी नहीं चलने दी'', 3 साल 8 महीने बाद मिली जीत तो खुशी के मारे उछल पड़ा पाकिस्तान दिग्गज

Basit Ali, Pakistan vs England 2nd Test Match: पाकिस्तान को एक लंबे अंतराल के बाद मिली जीत से पूर्व क्रिकेटर बासित अली काफी खुश हैं. उनका कहना है इस बार आकिब जावेद ने टीम में कोई दोस्ती यारी नहीं चलने दी.

''दोस्ती यारी नहीं चलने दी'',  3 साल 8 महीने बाद मिली जीत तो खुशी के मारे उछल पड़ा पाकिस्तान दिग्गज
Basit Ali

Basit Ali, Pakistan vs England 2nd Test Match: आखिरकार पाकिस्तान की टीम 3 साल और 8 महीने बाद कामयाबी हासिल करने में कामयाब हो गई है. ग्रीन टीम को 11 मुकाबलों के बाद यह जीत नसीब हुई है. जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में खुशी का माहौल है. वहां के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी काफी खुश हैं. बासित अली का कहना है, ''3 साल 8 महीने बाद आखिरकार पाकिस्तान ने 11 मुकाबलों के बाद जीत हासिल कर ली है. मैच के दौरान बड़े रिकॉर्ड बने. टोटल 20 विकटें स्पिनरों ने लिए. ये भी टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड ही होगा. साजिद खान उसके बाद नौमान अली. नौमान अली फिर साजिद खान. खुशी की बात है जो पाकिस्तान ने बाउंस बैक किया है. सीरीज 1-1 से बराबर रही. इंग्लैंड, पाकिस्तान को वाइटवॉश नहीं कर सकी.''

होम एडवांटेज तो हर कोई लेता है 

दिग्गज क्रिकेटर ने बातचीत के दौरान कहा, ''होम एडवांटेज तो हर कोई लेता है. इंग्लैंड में सीमिंग कंडिशन होती है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में बाउंसिंग पिचे बनती है. पाकिस्तान, इंडिया, बांग्लादेश और श्रीलंका में स्पिन ट्रैक होता है. पहली बार लोगों को अक्ल आई. मैनेजमेंट को नहीं, आकिब जावेद ने जो फैसला लिया है उसकी वजह से. हमारे कुछ लोग मैं उनका नाम लेना मुनासिब नहीं समझता हूं. वह नहीं चाहते हैं कि स्पिन विकटें बने और उनका परफॉर्मेंस खराब हो. इसलिए स्पिन विकटें नहीं बनती हैं. यह बहुत बड़ी बात कह रहा हूं.''

दोस्ती यारी नहीं चलने दी आकीब ने 

यही नहीं बासित अली का कहना है कि, ''आकीब ने टीम में दोस्ती यारी नहीं चलने दी है. कोई दोस्ती यारी नहीं. लगी आपको पाकिस्तानी टीम में? टॉस फैक्टर जरुर था.''  

मैच का दौरान साजिद खान और नौमान अली का रहा जलवा 

मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान और नौमान अली का जलवा रहा. दोनों स्पिनरों ने टीम के लिए 20 विकेट चटकाए. साजिद खान जहां दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. वहीं नौमान ने दोनों पारियों में मिलाकर 11 सफलता प्राप्त की.

नतीजा यह रहा कि पहला मैच गंवाने वाली ग्रीन टीम दूसरा मुकाबला 152 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही. मैच के हीरो साजिद खान रहे. उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

यह भी पढ़ें- Rachin Ravindra Net Worth: कितने अमीर हैं रचिन रविंद्र? एक नजर में पढ़ें उनकी पूरी संपत्ति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: