बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट लिटन दास बोल्ड शाकिब अल हसन| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Washington Sundar c Litton Das b Shakib Al Hasan 11 (19b, 1x4, 0x6). IND 39/3 (10.0 Ov). Target: 272; RRR: 5.82

9.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


9.4 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका!! अगर डायरेक्ट हिट लग जाती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| विकटों के काफी पास से निकल गई थी ये गेंद| सुंदर ने डाई भी लगाई थी लेकिन क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे| पैड्स पर डाली गई गेंद को अय्यर ने लेग साइड पर खेला था| सुंदर यहाँ पर रन के लिए भागे थे लेकिन अय्यर ने फील्डर को बॉल पर आता देख रन लेने से मना कर दिया और उन्हें वापिस भेजा था|

9.3 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

9.2 ओवर (0 रन) ओह!! बाल-बाल बचे अय्यर| ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई| थोड़ा अंदर आती तो क्लीन बोल्ड हो जाते| कट मारने गए थे लेकिन अंदर की तरफ आ गई थी बॉल|

9.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

8.6 ओवर (0 रन) इस बार फुल लेंथ गेंद को सुंदर ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| 9 के बाद 38/2 भारत|

8.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

8.4 ओवर (1 रन) एक और शानदार फील्डिंग एनामुल द्वारा| पॉइंट पर अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए चौका बचाया| हाफ स्टॉप हुआ, एक रन मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं होगा|

8.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| समझदारी भरा क्रिकेट सुंदर द्वारा देखने को मिला है अभी तक|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का! आक्रामकता दिखाई अय्यर ने यहाँ पर| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए| कुछ इस तरह के शॉट्स बीच बीच में लगाना होगा| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Nasum Ahmed. IND 34/2 (8.0 Ov). Target: 272; RRR: 5.67

7.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

7.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

7.2 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न यहाँ पर देखने को मिली| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ यहाँ पर ड्राइव करने गए लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प गेंद को बढ़िया ढंग से डिफेंड किया| फील्डर की तरफ गई, कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

6.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| अय्यर के खिलाफ इस तरह की गेंद काफी कारगर साबित होती है|

6.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

6.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं होगा|

6.2 ओवर (0 रन) एक और बार एलबीडबल्यू की अपील| उछाल भी थी और लेग स्टम्प के बाहर टप्पा पड़ा थिस वजह से अम्पायर सहमत नहीं दिखे| गेंद की गति से सुंदर बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

एबादत होसैन का छोर बदला गया है...

5.6 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

5.5 ओवर (1 रन) टर्न हुई गेंद!! बैक फुट से इसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

5.3 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

मैच रिपोर्ट