विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2013

बीसीबी ने मैच फिक्सिंग आरोपों में अशरफुल को निलंबित किया

बीसीबी ने मैच फिक्सिंग आरोपों में अशरफुल को निलंबित किया
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल को आज आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई की मैच फिक्सिंग एवं स्पॉट फिक्सिंग पर पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने तक निलंबित कर दिया।

अशरफुल पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाये गए हैं। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा कि अशरफुल ने एसीएसयू टीम के सामने मैचों को फिक्स करने में अपनी भागीदारी स्वीकार कर दी है।

हसन ने कहा कि अशरफुल को किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हसन ने कहा, अशरफुल ने एसीएसयू टीम के सामने फिक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है, इसलिए जब तक हमें जांच की पूरी रिपोर्ट नहीं मिल जाती तब तक उन्हें किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आईसीसी एएससीयू बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान गड़बड़ियों के आरोपों की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, बांग्लादेश फिक्सिंग, स्पॉट फिक्सिंग, मोहम्मद अशरफुल, ICC, Bangladesh Fixing, Spot Fixing, Mohammad Ashraful, ASCU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com