मुशफिकुर रहीम और नईम इस्लाम के अर्धशतकों के अलावा रूबेल हुसैन के हैट्रिक सहित छह विकेट की बदौलत बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित पहले वनडे में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 43 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
बांग्लादेश ने मुशफिकुर (90) और नईम (84) के अर्धशतकों की मदद से 265 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए उस समय 154 रन की साझेदारी की, जब टीम 25 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाए थे, लेकिन बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू होने पर टीम को 33 ओवर में 206 रन का लक्ष्य मिला।
मैच दोबारा शुरू होने पर हालांकि हुसैन (26 रन पर छह विकेट) ही छाए रहे। ग्रांट इलियट (77 गेंद में 71 रन) और कोरी एंडरसन (31 गेंद में 46 रन) की उम्दा पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 29.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। केन विलियमसन चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। हुसैन बांग्लादेश की ओर से वनडे क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले शहादत हुसैन और अब्दुर रज्जाक यह कारनामा कर चुके हैं।
इससे पहले, बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में रहीम और नईम के बीच 154 रन की साझेदारी की अहम भूमिका रही। रहीम ने 98 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। वह जेम्स नीशाम का शिकार बने। खाता खोलने के लिए 17 गेंद खेलने वाले नईम ने 113 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 84 रन की पारी खेली।
ऑलराउंडर साकिब अल हसन के बीमार होने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले नईम ने अपने चौथे एक-दिवसीय अर्धशतक के दौरान 12 चौके मारे। उन्हें टिम साउथी ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। नीशाम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर चार, जबकि साउथी ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं