विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

नाबालिग नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में क्रिकेटर शहादत को हो सकती है 14 साल की जेल

नाबालिग नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में क्रिकेटर शहादत को हो सकती है 14 साल की जेल
शहादत हुसैन (मध्य) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया गया है (फाइल फोटो)
ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने क्रिकेटर शहादत हुसैन पर 11 वर्ष की नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। मंगलवार को दायर इस आरोप पत्र में पुलिस ने उनकी पत्नी को भी शामिल किया है।

पुलिस ने कहा कि बांग्लादेश की तरफ से 38 टेस्ट मैच खेलने वाले हुसैन और उनकी पत्नी निरितो शहादत पर मारपीट और प्रताड़ित करने को लेकर मंगलवार को औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए। पुलिस इंस्पेक्टर शफीउर रहमान ने एएफपी से कहा, ‘‘हमारी प्राथमिक जांच में शहादत और उसकी पत्नी के खिलाफ आरोप साबित हो गए हैं।’’ इस 29 वर्षीय क्रिकेटर ने आरोपों से इनकार किया है। गौरतलब है कि उन्हें 13 सितंबर को सभी तरह के क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।

दोषी पाए जाने पर शहादत और उनकी पत्नी को 14 साल की जेल हो सकती है। इस समय वे जमानत पर हैं। केस की सुनवाई 12 जनवरी को होगी।

गौरतलब है कि सितंबर में हुसैन के यहां काम करने वाली बच्ची सड़क पर लावारिस मिली थी। उस समय उसकी आंख पर चोट के निशान थे और पांव टूटा हुआ था। 6 सितंबर को हुसैन ने अपनी नौकरानी के गुम होने की खबर पुलिस को दी थी, लेकिन बच्ची के बयान के बाद हुसैन ने 5 अक्टूबर को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

बुधवार को एएफपी से बातचीत में हुसैन ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। इससे उनका करियर तबाह हो गया। यह सब उनका करियर खत्म करने की साजिश के तहत किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहादत हुसैन, बांग्लादेश क्रिकेट, नौकरानी की प्रताड़ना, Assaulting Child Maid, Minor Maid Assault Case, Shahadat Hossain, Bangladesh Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com