
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बांग्लादेश ने टीम (Bangladesh Cricket Team) का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पहले राउंड में ग्रुप बी में 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के साथ खेलेगी. बांग्लादेश की टीम में रुबेल हुसैन को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. बांग्लादेश की टीम के कप्तान महमूदुल्लाह रहेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल नहीं हैं, दरअसल तमीम ने पहले ही अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था. बता दें कि बांग्लादेश ने अपने घर पर न्यूजीलैंड को 5 टी-20 मैचों की सीरीज में हराया है.
ICC @T20WorldCup 2021
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 9, 2021
Bangladesh Squad#BCB pic.twitter.com/iMTeyoM5sD
बता दें कि बांग्लादेश ग्रुप B में हैं जहां उसके साथ ओमान, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉर्टलैंड की टीमें हैं. सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे ग्रुप में अच्छा परफॉर्मेंस कर टॉप 2 पर रहना होगा.
बांग्लादेश की टीम में रुबेल के अलावा मोसादेक हुसैन, तैजुल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम को टीम में जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे. हालाँकि, लेग स्पिनर अमीनु, जिन्होंने अब तक 7 T20I खेले हैं, को रुबेल के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक नामित किया गया है. मोहम्मद मिथुन, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें
* T20 World Cup: ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप, मचा सकते हैं धमाल
* T20 World 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Dhoni बने टीम के मेंटर
* मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ही गेंद पर लपका हैरत भरा कैच, देखकर बल्लेबाज के उड़ गए होश- Video
* T20 World Cup: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया मोटीवेट
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम
महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन
रिजर्व: रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं