यह ख़बर 08 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बांग्लादेश ने पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला 3-2 से जीती

खास बातें

  • बांग्लादेश ने मध्यक्रम बल्लेबाजों की मदद से पांचवें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे शृंखला 3-2 से अपने नाम की।
ढाका:

बांग्लादेश ने मध्यक्रम बल्लेबाजों की मदद से पांचवें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे शृंखला 3-2 से अपने नाम की।

वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किरोन पोलार्ड (85) और डेरेन ब्रावो (51) के अर्द्धशतकों के बावजूद 48 ओवर में 217 रन पर सिमट गई।

इसके जवाब में बांग्लादेश ने 44 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की। टीम के मध्यक्रम ने जिम्मेदारी से खेलते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद टीम को 218 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।

बांग्लादेश ने नौ रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (08) और अनामुल हक (00) के विकेट खो दिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने 44, महमूदुल्लाह ने 48, नासिर हुसैन ने नाबाद 39 और मोमिनुल हक ने 25 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज के केमार रोच ने पांच और सुनील नरेन ने तीन विकेट हासिल किए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, पोलार्ड ने 74 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के से 85 जबकि ब्रावो ने तीन चौके और एक छक्के से 108 गेंद में 51 रन की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 132 रन की भागीदारी कर टीम को संभाला जो 17 रन पर तीन विकेट खोकर जूझ रही थी।