विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

श्रीसंत पर प्रतिबंध: उच्च न्यायालय ने विनोद राय पैनल को नोटिस भेजा

केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को क्रिकेटर एस श्रीसंत की खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध की याचिका पर बीसीसीआई से अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा.

श्रीसंत पर प्रतिबंध: उच्च न्यायालय ने विनोद राय पैनल को नोटिस भेजा
एस श्रीसंत पर आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था...
कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को क्रिकेटर एस श्रीसंत की खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध की याचिका पर बीसीसीआई से अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा. श्रीसंत पर यह प्रतिबंध देश में खेल की संचालन संस्था ने 2013 आईपीएल-6 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में लिप्त पाये जाने पर लगाया था.

पी बी सुरेश कुमार की पीठ ने बीसीसीआई के पूर्व कैग विनोद राय के अगुवाई वाले प्रशासकों के पैनल को नोटिस जारी कर बीसीसीआई का पक्ष जानना चाहा है और इसकी अगली सुनवाई 19 जून को होगी.

बीसीसीआई ने पहले श्रीसंत की याचिका के जवाब में अदालत के समक्ष इस मुद्दे पर जवाबी हलफनामा दायर किया था.

श्रीसंत ने इस याचिका में चुनौती दी थी कि मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बावजूद भी उन पर मैचों से आजीवन प्रतिबंध क्यों बरकरार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com