विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

क्या ऐशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने की थी बॉल टैंपरिंग? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कैमरन बैनक्रॉफ्ट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो जेब में शक्कर डालते दिख रहे हैं.

क्या ऐशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने की थी बॉल टैंपरिंग? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट का एक और वीडियो वायरल.
नई दिल्ली: केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टैंपरिंग मामला बढ़ता ही जा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को बॉल टैंपरिंग करते देखा गया. जिसके बाद उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कबूल किया कि उन्होंने बॉल टैंपरिंग की थी. स्टीव स्मिथ ने भी माना कि उन्होंने इसके लिए प्लानिंग की थी. जिसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर कैमरन बैनक्राफ्ट को दोषी पाया. आईसीसी ने कप्तान स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का बैन और 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया.

ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाया खुद का मजाक, बॉल टैंपरिंग पर बनाया फनी वीडियो, देखें

वहीं, ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही बैनक्रॉफ्ट को 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए. अब कैमरन बैनक्रॉफ्ट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो जेब में शक्कर डालते दिख रहे हैं. ये वीडियो ऐशेज के दौरान का है.

IPL 2018: बॉल टैम्‍परिंग विवाद के बाद स्‍टीव स्मिथ ने राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी छोड़ी, रहाणे करेंगे नेतृत्‍व

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो पांचवें ऐशेज टेस्ट का है जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ड्रेसिंग रूम में खड़े हैं और जेब में शक्कर डाल रहे हैं. 

बॉल टैम्‍परिंग विवाद: सौरव गांगुली बोले, 'स्‍टीव स्मिथ ने जो किया, वह पूरी तरह से बेवकूफी भरा था'

देखें वीडियो-
 
आखिर हुआ क्या था?
अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की. कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गई जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: