विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

पाकिस्तान को झटका, यह खतरनाक गेंदबाज वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से हो सकता है बाहर, बाबर ने दिया अपडेट

Babar Azam on World Cup कप्तान बाबर आजम ने नसीम शाह  (Naseem Shah) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है

पाकिस्तान को झटका, यह खतरनाक गेंदबाज वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से हो सकता है बाहर, बाबर ने दिया अपडेट
Haris Rauf और नसीम शाह को लेकर बड़ी अपडेट

Babar Azam on World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नसीम शाह  (Naseem Shah) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है . बता दें कि दोनों गेंदबाज एशिया कप में चोटिल हो गए थे. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर हैं. दोनों गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. वहीं, बाबर ने दोनों की चोट को लेकर बात की है और यह आशंका जताई है कि वर्ल्ड कप के शुरूआती एक या दो मैचों से नसीम शाह बाहर रह सकते हैं. अपनी बात रखते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "मैं आपको बाद में बताऊंगा... मैं आपको हमारा प्लान B नहीं बता रहा हूं..लेकिन, हां, हारिस रऊफ़  को ज्यादा चोट नहीं है. उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन हुआ है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे. नसीम शाह भी... उन्होंने कुछ मैच मिस किए हैं, मुझे नहीं पता (कितने समय तक) रिकवरी होगी, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह भी बाद में विश्व कप में होंगे.. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है."

यह भी पढ़ें:

"SL vs PAK: आखिरी गेंद पर जीत और हार के बीच में फंस गया था श्रीलंका, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में ऐसे पलटी बाजी, Video

बता दें कि एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले के दौरान इन दोनों को मामूली चोटें आईं थी पीसीबी ने दाहिने कंधे की चोट के बाद नसीम की पुनर्वास प्रक्रिया के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक समयरेखा जारी नहीं की है.

पाकिस्तान एशिया कप से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बात की जाए तो कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति (DLS) के तहत 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा. पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की.असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com